गढ़वाल
स्कूल में शराब पीकर पहुंचे शिक्षक ने छात्र-छात्राओं को पीटा, अब हुआ निलंबित
शिक्षक छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। किसी भी देश या समाज के निर्माण में शिक्षा की अहम् भूमिका होती है, कहा जाए तो शिक्षक समाज का आइना होता है, लेकिन हाल में ही जो मामले सामने आ रहे हैं वह शिक्षा जगत की छवि पर दाग लगा रहे हैं। कुछ शिक्षक आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर रहे हैं। शराब के नशे में ऐसे शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाय उनसे अभद्रता से बात करने के अलावा उनकी पिटाई भी करते हैं। ऐसा ही मामला पौड़ी गढ़वाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल का है जहां शिक्षक पर शराब पीकर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। सीईओ/प्रभारी डीईओ बेसिक डा. आनंद भारद्वाज ने शिक्षक के निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
पौड़ी गढ़वाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल में करीब 18 छात्र-छात्राएं पढ़ती है। स्कूल में केवल दो शिक्षक तैनात हैं। बीते कुछ समय पहले सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल के शराब पीकर छात्र-छात्राओं से मारपीट की खबरें सामने आई थी, जिस पर उन्हें मौखिक रुप से चेतावनी दी गई थी, लेकिन शराब के आदी शिक्षक देवेन्द्र लाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति की शिकायत पर उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल ने जांच शुरू की। जांच की रिपोर्ट के आधार पर सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल
पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति कि शिकायत और उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल की जांच के आधार पर शिक्षक को निलंबित किया गया है। शिक्षक को स्कूल में शराब के सेवन करने के अलावा विभागीय अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करने तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने को लेकर दंडित किया गया है। सीईओ/प्रभारी डीईओ बेसिक ने बताया कि उप शिक्षा अधिकारी पाबौ को मामले की जांच सौंप कर 20 दिन में रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

