उत्तराखण्ड
एसएसपी ने किए सीओ व इंस्पेक्टर के तबादले, डीआइजी ने लगाई रोक, जानिए क्या रही वजह
रुद्रपुर : डीआइजी ने बिना रेंज अधिकारियों की अनुमति लिए जनपद में सीओ व इंस्पेक्टर के ट्रांसफर रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसएसपी को पुरानी तैनाती बहाली करने के लिए कहा है।
सोमवार को तत्कालीन एसएसपी बङ्क्षरदर जीत ङ्क्षसह ने जनपद के पांच सीओ व तीन निरीक्षक के साथ ही जनपद के 15 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए थे। इनमें सीओ किच्छा ओमप्रकाश शर्मा को सीओ यातायात, सीओ पंतनगर अमित कुमार को सीओ काशीपुर, सीओ काशीपुर वीर ङ्क्षसह को सीओ पंतनगर, सीओ बाजपुर वंदना वर्मा को सीओ किच्छा व सीओ पुलिस लाइन आशीष भारद्वाज को सीओ बाजपुर के साथ ही पंतनगर में तैनात इंस्पेक्टर आरएस डांगी, ट्रांजिट कैंप में तैनात इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा को पुलिस आफिस व गदरपुर में तैनात इंस्पेक्टर वृजेंद्र शाह को जसपुर में तैनात किया था। एसएसपी ने तत्काल नए पद पर तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए थे।
मामला देहरादून दरबार तक भी पहुंचा था। सीओ व इंस्पेक्टर के स्थानांतरण के लिए डीआइजी व पीएचक्यू से संस्तुति न लेने का पेंच भी अड़ गया था। डीआइजी नीलेश आनंद भरणे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को सीओ व इंस्पेक्टर के स्थानांतरण रोकने के आदेश दे दिए। डीआइजी के आदेश मिलने के बाद जनपद पुलिस उसके क्रियान्वयन में जुट गई है।
डीआइजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि होली के त्योहार को देखते सुरक्षा व्यवस्था सर्वोपरि है। ऐसे में बिना अनुमति लिए वृहद स्तर पर किए गए स्थानांतरण रोकने के निर्देश एसएसपी ऊधम ङ्क्षसह नगर को दिए गए है।