गढ़वाल
यात्रा से पहले धामों को जोड़ने वाले मार्ग दुरुस्त हों
गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग, बीआरओ और पीडब्ल्यूडी को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले सभी मार्गों को यात्रा से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग 25 अप्रैल तक हरहाल में सभी तैयारियां पूरी कर लें। मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोमवार को नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में यात्रा प्रशासन संगठन की चारधाम यात्रा तैयारी की बैठक आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक सहित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, चिकित्सा, पर्यटन, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य, ऊर्जा निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग, बीआरओ, पीडब्ल्यूडी, सुलभ इंटरनेशनल, खाद्यान्न, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, उरेड़ा, बीएसएनएल, हेली यात्रा, आपातकालीन परिचालन, स्वच्छता व्यवस्था, यात्रा वाहनों के ग्रीन कार्ड एवं पंजीकरण के अधिकारियों ने चार चारधाम यात्रा को लेकर अभी तक की तैयारियों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि तैयारियां अधूरी हैं। लिहाजा सड़कों के चिह्नित पेचों जैसे लामबगड़, कलियासौड़ को ठीक किया जाए। गंगोत्री, यमुनोत्री मार्ग और केदारनाथ यात्रा मार्ग को दुरुस्त करें। नगर निगम और नगर पालिका प्रशासन को सफाई व्यवस्था और पेयजल निगम को यात्रा रूट पर पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही अधिक से अधिक तीर्थयात्रियों का आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण के निर्देश दिए।