Connect with us

others

1 साल में 711 फीसद चढ़ा है इस शेयर का दाम, खरीदने वाले हो गए मालामाल

खबर शेयर करें -

GRM OVERSEAS LTD के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर की कीमत 1 साल में 711 फीसद तक चढ़ी है। वहीं अगर 3 साल का औसत लेंगे तो यह 3835 फीसद चढ़ गया है। GRM OVERSEAS LTD का CMP 567 रुपये है। सालभर पहले इसकी कीमत 69 रुपये थी। बता दें कि हाल में कंपनी ने अपने बढ़ते 10X ब्रांड पोर्टफोलियो में रेडी-टू-कुक बिरयानी किट जोड़कर अपनी सहायक इकाई में उत्पाद की पेशकश की थी।

10X बिरयानी किट जीआरएम

10X बिरयानी किट जीआरएम द्वारा सामान्य और आधुनिक व्यापार के माध्यम से पूरे भारत में पेश किया जाने वाला एक और उत्पाद है, जो इसकी खुदरा पहुंच को मजबूत करता है। जीआरएम ने चावल उद्योग में बेहतर स्‍टैंडर्ड स्थापित किए हैं और 1974 से इसका विस्‍तार जारी है। दिसंबर 21 में समाप्‍त तिमाही में कंपनी का राजस्‍व 288 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का शुद्ध लाभ 24.57 करोड़ रुपये

इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 24.57 करोड़ रुपये रहा था। जबकि इससे पहले की तिमाही में राजस्‍व 245 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 23.55 करोड़ रुपये था। कंपनी का डेट इक्विटी रेशियो 1.03 टाइम्‍स है। इसकी नेट सेल्‍स 296 करोड़ रुपये की रही थी। वहीं PAT (Q) 26.66 करोड़ रुपये रहा था।

क्‍या करती है कंपनी

कंपनी का पूरा नाम GARG RICE & GENERAL MILLS है। कंपनी ने 1 टन धान प्रति घंटे की क्षमता वाले एक राइस शेलर के साथ अपना ऑपरेशन शुरू किया था और 1980 में इसकी क्षमता 2 टन धान प्रति घंटे तक बढ़ाई। 1987-88 तक कंपनी केवल घरेलू बाजार में बिक्री के लिए चावल प्रसंस्करण में लगी हुई थी। लेकिन 1988-89 में फर्म ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश किया। तब उसने पहली बार सऊदी अरब को चावल निर्यात करना शुरू किया था। फर्म का ब्रांड नाम ‘कामधेनु’ ट्रेड एंड मर्चेंडाइज मार्क्स एक्ट, 1958 के तहत पंजीकृत है।

(डिस्‍क्‍लेमर : शेयर में निवेश से पहले अपने वित्‍तीय सलाहकार की राय जरूर लें। Kasturi News किसी भी नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगा।)

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page