मनोरंजन
एक दूजे के हुए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, महेश भट्ट के हाथ में दिखा दामाद का नाम
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार एक दूजे के हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थोड़ी देर पहले ही दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. फैंस जो जिस पल का इंतजार था, आखिर वो पल आ ही गया. अब फैंस को इंतजार है रणबीर और आलिया की शादी की तस्वीरों का, जो अब तक सामने नहीं आ पाई है. इसी बीच आलिया के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महेश भट्ट का एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो में महेश भट्ट अपनी गाड़ी के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं और पैपराजी को हाथ दिखाकर, उनका अभिवादन करते नजर आ रहे हैं, इसी दौरान उनके हाथ में उनके दामाद यानी रणबीर का नाम मेहंदी से लिखा दिखा.
अब सोशल मीडिया पर महेश भट्ट का ये वीडियो छाया हुआ है. बता दें, रणबीर और आलिया की शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा गया था. दरअसल, रणबीर खुद नहीं चाहते थे कि उनकी शादी ज्याद लाइमलाइट में आए. इसी वजह से उनकी शादी में गिने चुने लोग ही शामिल हो पाए. रणबीर और आलिया के परिवार वाले और उनके करीबी दोस्त ही उनकी शादी में शिरकत कर पाए.
वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में मेहमानों की खिदमत के लिए दिल्ली के जाने-माने शेफ को बुलाया गए थे, जो कपल और उनके मेहमानों के जायके का ख्याल रखते हुए वेज के साथ-साथ नॉन वेज डिशेज तैयार किए थे. मेन्यू में तंदूरी डिशेज को भी शामिल किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी के मेन्यू में पनीर टिक्का, दाल मखनी जैसे पॉपुलर वेड डिशीज थीं. नॉन वेज खाने के शौकीनों को तंदूरी डिशीज के साथ चिकन और मटन की अलग-अलग डिशीज परोसी गईं. शादी में आलिया और उनके दोस्तों के लिए, एक अलग से वीगन बर्गर का स्टॉल की बात की जा रही थी.