उत्तराखण्ड
मेले में बालिका के गुम होने से मची अफरातफरी, पुलिस ने ढूंढा तो अलीगढ़ निवासी मां बाप की जान में आई जान
टनकपुर (चंपावत) सुविख्यात मां पूर्णागिरि मेले में दर्शन को आए श्रद्धालु पुष्पेंद्र कुमार निवासी अलीगढ़ की 2 वर्षीय बालिका भारी भीड़ के चलते अचानक परिजनों से बिछड़ गई गई परिजनों द्वारा बालिका की काफी खोजबीन की गई लेकिन बालिका का कहीं भी सुराग नहीं लगा गुमशुदा बालिका के पिता ने इसकी सूचना बूम स्थित मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को दी जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ निवासी पुष्पेंद्र कुमार मां पूर्णागिरि दर्शन को आए थे वह अपने परिजनों के साथ बूम स्थित स्नान घाट में स्नान कर रहे थे इस दौरान उनकी 2 वर्षीय बालिका दीप्ति अचानक लापता हो गई परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर मेले में तैनात पुलिस कर्मियों ने खोजबीन कर लापता बालिका को मेला क्षेत्र से ढूंढ निकाला मेले में सुरक्षित
बालिका के मिलने से परिजन खुश हैं। उन्होंने पुलिस का आभार जताया है। पुलिस टीम में एसडीआरएफ के सुरेश मेहरा, सागर चंद ,महिला कांस्टेबल अजरा खातून शामिल रहे।

