अजब-गजब
फेरों के टाइम बत्ती हुई गुल, बदल गईं दुल्हनें, फिर क्या हुआ……
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के इंगोरिया में बिजली कटौती चलते एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के दौरान बिजली गुल हो जाने से दुल्हनें बदल गई। जब दुल्हनें बदलने के बारे में दूल्हों और उनके परिजनों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ और परिजनों ने पंडित को बुलाकर पूजा-पाठ एवं फिर से फेरे की रस्म करवाई।
रविवार 8 मई को रमेशलाल की दो बेटियों निकिता और करिश्मा की शादी दंगवाड़ा गांव के भोला और गणेश से होनी थी। ये दोनों दूल्हे अलग-अलग परिवार से हैं। निकिता की शादी भोला से और करिश्मा की शादी गणेश से तय हुई थी। परिवार की रस्म के अनुसार वर-वधुओं को पूजा करनी थी। रात 11.30 बजे वर और वधू पूजन के लिए रमेशलाल रेलोत के घर के एक कमरे में गए। वहां पुजारी पूजा करा रहे थे। इसी दौरान बिजली न होने के चलते अंधेरे में निकिता अपने दूल्हे भोला के साथ न बैठते हुए गणेश के साथ बैठ गई। करिश्मा भोला के पास बैठ गई।
दोनों दुल्हनों ने एक दूसरे के दूल्हों के साथ फेरे लिए और अन्य सभी रस्में पूरी की। बाद में जब दुल्हनों की बदली की बाद सामने आई तो हर कोई दंग रह गया। इसके बाद परिजनों ने समझौता करके अगले दिन सुबह सारी रस्में फिर से करवाई।

