उत्तराखण्ड
हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित ज्वेलर्स शोरूम में घुसे बदमाश, भीड़ ने एक को पकड़ा और जमकर की धुनाई

हरिद्वार: हरिद्वार के शिवालिक नगर में ज्वेलर्स शोरूम में घुसे बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद हाथ-पांव बांधे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई है।
चलते आटो में विवाहिता का पर्स चोरी, मुकदमा
मायके में आई विवाहिता का चलते आटो में पर्स चोरी होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आटो से पर्स चुराने वाली महिलाओं की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, मायापुर निवासी वेद प्रकाश चौहान की बेटी सुनीता देवतवाल ग्वालियर मध्य प्रदेश से मायके आई हुई थी। सोमवार को शिवमूर्ति चौक से रानीपुर मोड़ के लिए आटो में सवार हुई। आटो में पहले से ही दो महिला और उनके साथ दो बच्चे बैठे थे। आरोप है कि रास्ते में महिलाओं ने पर्स चोरी कर लिया। पर्स में मंगल सूत्र, कड़ा, एक पैंडेट, दो अंगूठी थी। ज्वैलर्स शोरूम में पहुंचने पर पर्स चोरी होने का पता चला। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पर्स चोरी करने वाली महिलाओं की तलाश शुरू कर दी गई है।


