राजनीति
ईवीएम मशीन को फेवीक्विक से कर दिया जाम…अजीबोगरीब घटना से हर कोई दंग
लखीमपुर खीरी जिले के सदन विधानसभा सीट पर अजीबोगरीब मामला सामने आया। दरअसल, लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में अराजक तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया। इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा। चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीआर तिवारी ने जानकारी दी। पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया कि किसी ने शरारत करते हमारी पहले नंबर के बटन में फेवीक्कि डाल दिया, जिस वजह से बटन नहीं दब रहा था, हमने शिकायत की, इसके बाद आयोग ने कार्रवाई की। उन्होंन ेकहा कि जिसने भी ऐसा किया उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

