others
ट्रोलिंग का डर? IAS टीना डाबी ने बंद किया फेसबुक और इंस्टा अकाउंट, मंगेतर प्रदीप गवांडे भी सोशल मीडिया से दूर
अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली आईएएस टीना डाबी ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। माना जा रहा है कि ट्रोलिंग के डर से टीना डाबी ने यह फैसला लिया है। सिर्फ टीना डाबी ने ही नहीं, बल्कि उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे ने भी अपना इंस्टाग्राम बंद कर दिया है। गौरतलब है कि 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहती रही हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोवर्स थे। वहीं फेसबुक पर भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते थे। बता दें कि दोनों 22 अप्रैल को जयपुर में सात फेरे लेने वाले हैं।
28 मार्च को शेयर की थी मंगेतर के साथ तस्वीर
राजस्थान काडर की आईएएस टीना डाबी ने 28 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर आइएएस प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी दूसरी शादी की चर्चाओं पर मुहर लगा दी थी। वहीं आइएएस प्रदीप गवांडे ने भी वही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर लगाई थी। इसके बाद से ही इन दोनों की शादी मीडिया में सुर्खियां बन गई थी। इस खबर के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने दोनों की उम्र आदि को लेकर भी बातें की थीं। बता दें कि दोनों के बीच उम्र में 13 साल का फासला है। इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा गया था। वहीं प्रदीप गवांडे का नाम एक घूसखोरी के केस में भी आ चुका था। इस पर भी काफी चर्चााएं हो रही थीं। माना जा रहा है कि इसके बाद ही दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद किए हैं।
अतहर से शादी के बाद भी हुई थीं ट्रोल
आइएएस टीना डाबी की पहली शादी 2015 में ही यूपीएससी के सेकंड टॉपर रहे अतहर के साथ हुई थी। जम्मू कश्मीर के रहने वाले अतहर और टीना की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं मुसलमान से शादी करने को लेकर टीना डाबी को तब भी काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था। बाद में दोनों का तलाक भी हो गया था। वहीं टीना डाबी के साथ सगाई की खबरें आम होने के बाद प्रदीप गवांडे की सोशल मीडिया में फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई थी। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की साथ वाली तस्वीरों को लाइक्स भी खूब मिल रहे थे।

