others
DREAM 11 में चमकी रुद्रप्रयाग के बृजेश रावत की किस्मत, जीते एक करोड़
IPL को भारत में किसी भी त्योहार से कम नहीं माना जाता। विश्व प्रसिद्ध इस लीग में क्रिकेटरों के मालामाल होने के साथ साथ दर्शक भी मालामाल होते हैं। मोबाइल फोन में विभिन्न प्रकार के एप्प के माध्यम से कई लोग अपनी किस्मत और दिमाग के बलबूते रूपए कमाते हैं। इस बार रुद्रप्रयाग के बृजेश रावत ने DREAM 11 में अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं। जैसे ही उन्हें यह खबर मिली वह खुशी से झूम उठे।
रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ के सरुणा गांव निवासी बृजेश सिंह रावत वर्तमान में देहरादून में मेडिकल शाप का संचालन कर रहे हैं। बृजेश को हमेशा से ही मोबाइल गेम्स खेलने का शौक रहा है। इसी क्रम में वह IPL के मैचों में ऑनलाइन गेमिंग एप में ड्रीम 11 टीम बनाते हैं और इस बार उनकी किस्मत चमक गई। दरअसल मंगलवार को DREAM 11 में आईपीएल में अपनी टीम बनाई थी, जिसमें उनकी पहली रैंक आई थी।
जब यह खबर बृजेश को लगी कि उन्होंने ड्रीम एलेवेन में एक करोड़ जीते हैं तो वह खुशी से झूम उठे। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से जीतने का प्रयास कर रहे थे। वहीं एक करोड़ में से तीस प्रतिशत टैक्स कटने के बाद उन्हें सत्तर लाख रुपए मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जीतने के बाद उन्हें लगातार बधाई देने वालों के फोन आ रहे हैं।

