उत्तराखण्ड
निजीकरण के विरोध में गांधी पार्क में दिया धरना
देहरादून। अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के आह्वान पर उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ ने निजीकरण के विरोध में गांधी पार्क में धरना दिया। प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि यदि केंद्र सरकार निजीकरण करना बंद नहीं करती है तो अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कहा कि यह सरकार आरक्षण विरोधी नीति है, जिसमें सरकार धीरे-धीरे आरक्षण समाप्त करना चाहती है। इस मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार, महासचिव श्रीकांत, मातवर लाल, हीरालाल, पूरण सिंह, इंदूभूषण कुमोला, प्रमोद मंद्रवाला, अतर सिंह, भान सिंह, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

