उत्तराखण्ड
ओपीडी बंद करने का फैसला दोपहर में वापस लिया
अस्पतालों की ओपीडी बंद करने का फैसला दोपहर को वापस ले लिया गया। सेंट्रल आईएमए से अस्पतालों को आदेश मिला कि सरकार उनकी बात मान गई है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके चलते हल्द्वानी में दोपहर बाद मरीजों को देखना सभी प्राइवेट डॉक्टरों ने शुरू कर दिया था। हालांकि अस्पताल मरीज कम पहुंचे। इसके अलावा डॉक्टरों की एक टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन दिया। इसमें मांग की गई कि प्रशासन विशेष ध्यान दे कि राजस्थान में हुई घटना दोबारा न दोहराई जाए। हर डॉक्टर अपने मरीज को अपना बेहतर देने का प्रयास करता है, पर रिजल्ट हमेशा मनचाहे नहीं होते। ज्ञापन देने वालों में डॉ. जेएस भंडारी, डॉ. संजय सिंह, डॉ. डीसी पंत, डॉ. मधु भंडारी, डॉ. अर्चना सिंह मौजूद रहे।