others
ऊधमसिंह नगर में अज्ञात वाहन की टक्कर से लालकुआं के वृद्ध की मौत
रुद्रपुर: अज्ञात वाहन ने गोलगेट के पास लालकुआं निवासी वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लालकुआं, बिंदुखत्ता, शास्त्रीनगर, नंबर एक निवासी 80 वर्षीय शेर सिंह बुधवार सुबह किसी काम से पंतनगर क्षेत्र में आए हुए थे। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह वापस पैदल ही घर को जा रहे थे। इसी बीच गोलगेट के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। किसी ने पुलिस के साथ ही मृतक के स्वजनों को सूचना दी।
सूचना पर पंतनगर थाने से एसआइ अरविंद चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही आसपास के लोगों से वाहन के संबंध में जानकारी ली लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआइ अरविंद चौधरी ने बताया कि वाहन का पता लगाया जा रहा है, इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ अभियान में 20 का चालान
रुद्रपुर: आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शहर में काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 20 वाहनों में लगी काली फिल्म उतारकर चालान भी काटा गया। पुलिस कार्रवाई से वाहन चालकों ने अपने रास्ते बदल लिए और संपर्क मार्गों से होकर निकले। शहर में रोजाना ही काली फिल्म लगे चौपहिया वाहन सड़कों पर फर्राटा भरते रहते हैं। कई बार काली फिल्म लगे इन वाहनों का तस्कर और अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के लाेग इस्तेमाल करते हैं। |
मंगलवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस अधिकारियों को शहर की सड़कों पर दौड़ रहे काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बुधवार दोपहर 12 बजे से दो बजे तक एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस और सीपीयू ने अभियान चलाया। अभियान इंदिरा चौक, डीडी चौक, नैनीताल रोड, काशीपुर रोड, रामपुर रोड और किच्छा रोड पर चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने काली फिल्म लगे 20 वाहनों को रोककर चालान किया। साथ ही वाहन स्वामियों से कार में लगे काली फिल्म उतरवाई।

