उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी में हरकी दून ट्रैक पर आइआइटी कानपुर के एक प्रोफेसर की मौत
उत्तरकाशी : हरकी दून ट्रैक पर ट्रैकिंग करने आए आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर की मौत हो गई है। ग्रामीणों की मदद से मृत प्रोफेसर के शव को मोरी गांव लाया जा रहा है। वहीं अभी प्रोफेसर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक प्रोफसर का नाम जे जॉनसन व्हाइटफोर्ड है। जिनकी उम्र 53 वर्ष बताई जा रही है।

