उत्तराखण्ड
ढेली11 की धमाकेदार जीत
अल्मोड़ा: ग्राम ढ़ैली में आयोजित मां स्याही देवी किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ढ़ैली11 और धामस की टीम के बीच खेला गया जिसमें ढ़ैली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज बसंत भट्ट के तूफानी अर्धशतक व नवीन भट्ट की सुझबुझ पारी की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 167रन का लक्ष्य रखा।
जवाब में धामस की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 65 रनों से ढ़ैली 11 शानदार जीत दर्ज की पहली बार ग्राम ढ़ैली में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से बहुत अच्छी टीमों ने प्रतिभाग किया पंकज सिंह राणा को टूनामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिला घोषित किया गया मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र जोशी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए राजेंद्र जोशी ने बताया कि पहली बार में मां स्याही देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीतने पर उनके गांव में जश्न का माहौल है
इस अवसर पर ग्राम ढ़ैली , बसगांव, बसर, कुज्या डी, खडकुना, गढ़वाली के सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।