राजनीति
‘हृदयेश’ के सुमित ने कराया नामांकन
Published on
माँ की तस्वीर सीने से लगाकर सुमित हृदयेश नामांकन कराने पहुंचे तो कुछ देर भावनाओं का ज्वार उठा। सुमित का कहना था कि वह उसी इंदिरा की राह पर चलना चाहते हैं जो अपने विकास कार्यों से लोगों के मन में बसते हुए ‘हृदयेश’ बनीं।