Connect with us

ऊधमसिंहनगर

घिनौने तरीके से पेश आता है पति, महिला की शिकायत पर एसएसपी ने दर्ज करवाया मुकदमा

खबर शेयर करें -

काशीपुर। एक विवाहिता ने अपने पति पर उसके साथ अप्राकृति संबंध बनाने व जान से से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसएसपी को दिये पत्र में कहा कि उसका विवाह मुरादाबाद के हिमगिरी कालोनी निवासी कमलकांत पुत्र कुंदन लाल से वर्ष 2003 में हुआ था। शादी के बाद से ही उसका पति आए दिन मारपीट गाली-गलौज करने लगा। आरोप लगाया कि उसके पति के कई महिलाओं से संबंध है। पिछले 2 वर्षों से उसका पति अपनी गलत आदतों के कारण काफी दुर्व्यवहार करने लगा। इस संबंध में पूर्व में महिला हैल्पलाइन आदि में शिकायत की तो उसके पति द्वारा माफी मांगते हुए राजीनामा करा लिया, लेकिन इसके उपरांत भी उसके पति का व्यवहार ठीक नहीं रहा। 19 फरवरी 2021 की दोपहर करीब 1 बजे उसके पति ने उसके के साथ मारपीट की गई। उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत करने की बात की तो उसका पति चला गया। पुनः रात में करीब 9 बजे आया तो उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ जबरदस्ती आप्राकृतिक संबंध बनाए। उसने बामुश्किल अपने बच्चों के साथ कमरे में बंद होकर पुलिस को फोन किया। पुलिस की बात सुनकर उसका पति जान से मारने व बाजार में नंगा करने की धमकी देकर भाग गया। 20 फरवरी 2021 को आईटीआई पुलिस को तहरीर दी गई। जहां पुलिस द्वारा उसका मेडिकल कराया गया। उसके बाद पुलिस द्वारा धमकाया गया कि रिपोर्ट वापस ले लो नहीं तो तुम्हें ही जेल में बंद कर देंगे। इसके बाद उसका पति उसके साथ ही रहने लगा और उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसका पति मारपीट करता तथा खाने-पीने आदि से भी तंग रखने लगा। 21 जुलाई 2021 को उसका पति शराब पीकर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। दोनों पुत्रियों ने उसके पति को रोकने का प्रयास किया तो पुत्रियों के साथ भी मारपीट की। खुद को वह दोनों बच्चों को कमरे में बंद होकर रात गुजारी सुबह उसका पति वहां से चला गया। थाने में शिकायत की गई किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस संबंध में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए आईटीआई पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेश पर आईटीआई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page