उत्तराखण्ड
एसओजी ने 101 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
बनबसा : नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एसओजी व पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों युवक बरेली के रहने वाले हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया है।
घटना का खुलासा करते हुए सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे आपरेशन क्रेक डाउन के तहत मंगलवार देर रात्रि गड़ीगोठ धनुषपुल के पश्चिमी छोर नदी के किनारे एसओजी प्रभारी मनीष खत्री और थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण अगुआई में टीम ने सूचना के आधार पर दो लोगों को पकड़ा। टीम ने तलाशी लेने पर 24 वर्षीय राम चंद्र पुत्र नत्थम लाल निवासी ग्राम कमालपुर थाना सदर कैंट जिला बरेली के पास से 47 ग्राम और 24 वर्षीय विकास दिक्षित पुत्र मुकेश दिक्षित निवासी ग्राम सिनौना थाना बिसारतगंज जिला बरेली के पास से 54 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। टीम में शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, एसटीएफ प्रभारी एसआई सोनू बोरा, कास्टेबल मतलूब खान, मुस्तफा अंसारी, नवल किशोर शामिल रहे।
इस वर्ष पकड़ी जा चुकी 394 ग्राम स्मैक
पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गत वर्ष 2021 में 744 ग्राम तो वहीं इस वर्ष दो माह में अब तक 394 ग्राम अवैध स्मैक पकड़ी जा चुकी है। पकड़े गए दोनों युवक बड़ी मात्रा में स्मैक लाकर सीमावर्ती क्षेत्रों खटीमा बनबसा, टनकपुर व नेपाल में अपने एजेंटो को देते है। जिसके बाद उनके द्वारा फिर इन शहरों में स्मैक को बेचा जाता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आरोपितों से पूछताछ के आधार पर बरेली स्मैक का एक बहुत बड़ा डिपो साबित हो रहा है।