उत्तराखण्ड
विधायक राजकुमार ठुकराल और पूर्व विधायक समेत भाजपा से छह निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उठाया कदम
देहरादून: Uttarakhand Election 2022 भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे छह बागियों को निष्कासित कर दिया है। इनमें रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल और धनोल्टी से पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ शामिल हैं। इनके अलावा डोईवाला से जितेंद्र नेगी, कोटद्वार से धीरेंद्र चौहान, भीमताल से मनोज शाह और कर्णप्रयाग से टीकाप्रसाद मैखुरी को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है।
प्रदेश की 14 विधानसभा सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ भाजपा के बागी कार्यकत्र्ता मैदान में हैं। बागियों की संख्या इससे कहीं अधिक थी, लेकिन पार्टी डोईवाला, कालाढूंगी, घनसाली व पिरान कलियर सीटों पर अपने सात कार्यकत्र्ताओं को मनाकर उनकी नाम वापसी कराने में सफल रही। बावजूद इसके 14 सीटों पर अभी भी बागी मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं। इन्हें मनाने के लगातार प्रयास के बावजूद जब बात नहीं बनी तो पार्टी ने पहले चरण में छह कार्यकत्र्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर इन छह पार्टी कार्यकत्र्ताओं को निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि दल में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
10 फरवरी से सात मार्च तक एग्जिट पोल पर रहेगी रोक
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक रहेगी। प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा चुनाव के संभावित परिणाम के प्रकाशन अथवा अन्य तरीके से उसके प्रचार-प्रसार पर पूर्ण रोक रहेगा।
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत साधारण निर्वाचन से संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटों की अवधि के दौरान ओपिनियन पोल या अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रकाशन या प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। साभार: न्यू मीडिया