Connect with us

हल्द्वानी

सारथी के रोज़गार मेले में सीधी भर्ती के लिए 80 छात्र छात्राओं का सेलेक्शन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा एमबीपीजी कालेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल एवं सारथी फाउंडेशन समिति एवं हेल्प उत्तराखंड ग्रुप संस्था के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में Quess corp Ltd द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें रोजगार क्षेत्र की 13 विभिन्न कंपनियों के एचआर मैनेजर द्वारा छात्र छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उपरांत साक्षात्कार लिया गया जिसमें विभिन्न विषय एवं शैक्षिक योग्यता धारी 450 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के विभिन्न चरणों में अलग-अलग पटलों पर चयन समितियों द्वारा 160 विद्यार्थियों को चयनित किया गया जिनमें से 80 विद्यार्थियों का सीधी भर्ती हेतु चयन तथा शेष को तृतीय चरण में प्रतिभाग हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है जहां पर अंतिम साक्षात्कार के उपरांत उनके अभिरुचि के अनुसार जॉब ऑफर दिया जाएगा । रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली मुख्य कंपनियों में Byjus, SBI, Vodafone, Bata, Dixon, NSO, B2R आदि शामिल रहे l विभिन्न कंपनियों के अतिरिक्त सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधियों तथा बिरला सन लाइफ आदि संस्थाओं ने भी इस मेले में अपनी सहभागिता एवं जागरूकता अभियान हेतु प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले के आयोजन में Quess corp लिमिटेड का विशेष योगदान रहा । रोजगार मेले का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी’ पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर बीआर पंत तथा सारथी परिवार के सुमित्रा प्रसाद , नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा किया गया तथा उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मदन मोहन जोशी, दिशांत टंडन, गिरीश लोहनी, योगेश पांडे, दीप्ति चुफाल, प्रेमलता पाठक, नीलू नेगी, कंचन कश्यप, उमेश सैनी, राधा चौधरी, मनीष पंत, संदीप भट्ट, जाकिर हुसैन, केसी जोशी, गोविंद कश्यप, आनंद आर्य, प्रदीप सबरवाल, मनोज पंत, विवेक, मनोज महाजन, रेनू सरन, प्रतिभा जोशी,पूनम जोशी,अलका जीना, विजयलक्ष्मी चौहान, हरीश पांडे, चंपा त्रिपाठी, आशा शुक्ला, मंजू शाह, रिया त्रिपाठी, बबली वर्मा, जितेंद्र मेहता, सौरव भट्ट,आलोक पांडे, हरचरण सिंह, करन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in हल्द्वानी

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page