राष्ट्रीय
Russia Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन से 50 मिनट और जेलेंस्की से 35 मिनट की बातचीत, कहा- रूस और यूक्रेन आपस में करें सीधी बात
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के तुरंत समाप्त होने की अभी कोई गुंजाइश तो नहीं बन रही, लेकिन भारत एकमात्र ऐसे देश के तौर पर सामने आया है, जो एक साथ दोनों देशों के साथ शीर्ष स्तर पर संपर्क बनाए हुए है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलग-अलग लंबी बात की। यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत के बाद यह पुतिन के साथ मोदी की तीसरी बातचीत थी।
जेलेंस्की से भी वे दो बार वार्ता कर चुके हैं। दोनों नेताओं के साथ वार्ता में निश्चित तौर पर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने का मुद्दा काफी अहम रहा। लेकिन मोदी के समक्ष जेलेंस्की और पुतिन ने युद्ध को लेकर अपने-अपने देश का पक्ष भी विस्तार से रखा।पुतिन के साथ मोदी की 50 मिनट लंबी बात चली। हाल के दिनों में पुतिन की किसी भी देश के नेता के साथ टेलीफोन पर हुई यह सबसे लंबी बात है। जेलेंस्की के साथ प्रधानमंत्री की 35 मिनट बात हुई। मोदी ने दोनों राष्ट्रपतियों के बीच सीधी बातचीत का आग्रह करते हुए कहा कि इससे अभी जो शांति वार्ता चल रही है, उसमें काफी मदद मिलेगी। पुतिन और जेलेंस्की के समक्ष मोदी ने सुमी में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता प्रकट की। जेलेंस्की ने मोदी को रूस के आक्रामक रवैये के बारे में बताया और भारत की तरफ से भेजे जा रहे मदद की प्रशंसा की।
पुतिन ने कहा, भारतीय छात्रों को निकालने में कर रहे हरसंभव मदद
सनद रहे कि 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। क्रेमलिन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञ प्ति में जानकारी दी गई है कि पुतिन ने मोदी को बताया कि यूक्रेन में राष्ट्रवादियों की तरफ से युद्धग्रस्त इलाकों से विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने की राह में हिंसा समेत दूसरी अड़चनें पैदा की जा रही हैं।
भारतीय छात्रों को यूक्रेन में कट्टरपंथियों ने पकड़ रखा है और कीव के अधिकारियों पर बेहद कड़े अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद ही उन्हें बाहर निकाला जा सका। सुमी के हालात के बारे में पुतिन ने आश्वासन दिया है कि रूस वहां से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए हरसंभव मदद कर रहा है। मोदी ने भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में मदद की खातिर रूस के सहयोग के लिए आभार जताया। पीएम मोदी के आग्रह पर पुतिन ने उन्हें रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच चल रही बातचीत के बारे में भी बताया। उनके बीच तीसरे दौर की बातचीत सोमवार रात को होने वाली है।