क्राइम
ऋषिकेश : ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर चार वर्षीय बालिका की मौत, आरोपित चालक हिरासत में
ऋषिकेश। ऋषिकेश के श्यामपुर के लक्कड़ घाट क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक बालिका की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर लक्कड़ घाट क्षेत्र में एक चार वर्षीय बालिका अचानक सड़क पर आ गई। इस दैरान वहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसे चपेट में ले लिया।
बालिका को तत्काल एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चार वर्षीय नंदनी पुत्री राहुल निवासी ग्राम मुरार थाना शिवालाकला, बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी ध्यान मंदिर रोड लक्कड़ घाट श्यामपुर को तत्काल एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर आरोपित ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।