उत्तराखण्ड
रीड्स संस्था ने आयोजित की एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग डे पर कार्यशाला
चम्पावत जिले में रूरल एनवायरनमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी, रीड्स द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान को गति दी जा रही है। संस्था द्वारा वर्ष 2007 से इस कुरीति को रोकने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम मैं रीड्स संस्था द्वारा चंपावत में प्रभारी जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग डे के अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, डिप्टी एसपी विवेक कुटियाल, आर सी पुरोहित मुख्य शिक्षा अधिकारी, आर पी बिष्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी, पी आर शैल लेबर ऑफिसर, सुखदेव , एसएसबी , लता बिष्ट एएचटीयू, शोभा जोशी, द्वारिका शर्मा सहायक अभियोजन अधिकारी, विनोद चंद, योगेंद्र सिंह, संगीता थापा , खुशबू, चित्रांशी एवं रीड्स संस्था की पूजा लोहनी, ललिता बोहरा, सीमा टम्टा, हेमा बिष्ट तथा कार्यक्रम का संचालन समन्वयक, संतोषी द्वारा किया गया।