others
तेज रफ्तार ने छीनी एक जिंदगी, सुबह की सैर निकले चार लोगों को कार ने रौंदा, एक की मौत के बाद पकड़ा चालक
आगरा में जगदीशपुरा के बिचपुरी मार्ग पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने मार्निंग वाक पर निकले चार लोगों को रौंद दिया। दुर्घटना में डीजे संचालक की मौत हो गई। घायल तीन राहगीरों को अस्पताल में भती कराया गया है। लोगों ने चालक को कार समेत माैके से दबोच लिया। उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
टहलने निकले थे लोग
घटना सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है। अमरपुरा निवासी 45 वषीय पप्पू लोधी पुत्र पातीराम डीजे का काम करते हैं। पप्पू के साथ ही अमरपुरा के तीन लोग कैलाशी, सचिन एवं शंकरलाल रोज सुबह की तरह टहलने निकले थे। बिचपुरी मार्ग पर अमरपुरा में एक खोखे के पास खड़े थे। वहां से चारों जैसे ही मंदिर जाने के लिए मुड़े पीछे से आती तेज रफ्तार ने पप्पू को रौंद दिया।
कार चालक ने किया कार भगाने का प्रयास
हादसा होने के बाद चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया। उसने कैलाशी, सचिन और शंकरलाल को भी चपेट में ले लिया। वह तीनों घायल हो गए। डीजे संचालक पप्पू की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई। जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। उन्होंने भागने का प्रयास करते चालक काे कार समेत पकड़ लिया। हंगामे की आशंका पर थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने चालक को कार समेत पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने कराया मामला शांत
पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मामले में मृतक पप्पू के भाई मुकेश ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कार में सवार थे तीन युवक
ग्रामीणों के अनुसार कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। मृतक पप्पू के भाई मुकेश ने पुलिस को बताया कि कार को आर्यन नामक युवक चला रहा था।

