Connect with us

उत्तराखण्ड

रणजी खिलाड़ी सौरभ रावत के शतक हल्द्वानी क्रिकेटर्स की बड़ी जीत

खबर शेयर करें -

फाइनल मैच में हल्द्वानी कोल्ट्स को हराया

मैंन ऑफ दा मैच सौरभ रावत मैंन ऑफ दा सीरीज कार्तिक जोशी को

जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग का फाइनल मैच हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब और हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया,हल्द्वानी क्रिकेटर्स के कप्तान सुरेंद्र कोरंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाये,रणजी खिलाड़ी सौरभ रावत ने 13 चौके 6 छक्के की मदद से शानदार शतकीय पारी खेलते हुऐ 123 रन बनाये इसके अलावा अमित सिरौला ने 5 चौके 5 छक्के की मदद से 56 रन,सौरभ सिंह ने 4 चौके 4 छक्के की मदद से 58 रन,प्रशांत भंड़ारी ने 37 रन और प्रभाकर नैनवाल ने 13 रन का योगदान दिया ,हल्द्वानी कोल्ट्स के लिये अंकित चन्दोला ने 3 विकेट ,कार्तिक तिवारी ने 2 विकेट लिये जबाब में उतरी हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम ने ओवर 31ओवर में 154 रन पर सिमट गई और 205 रन से मैच हार गई,टीम के लिये सबसे ज्यादा रन अर्जुन कुमार ने 36 रन बनाये, इसके अलावा राकेश लटवाल ने 26 रन की पारी खेली,,हल्द्वानी क्रिकेटर्स के लिये करन फर्त्याल ने 4 विकेट पृथ्वी गेंडा ने 3 विकेट झटके, मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव और सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने सँयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण किया,मैन ऑफ दा मैच का खिताब रणजी खिलाड़ी सौरभ रावत और मैन ऑफ दा सीरीज का खिताब रणजी खिलाड़ी कार्तिक जोशी को दिया गया, मैच के अंपायर मो इकरार और मनोज टकवाल और जबकि स्कोरर पवन राणा और नीरज पनेरू थे,इस मौके पर सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,सीएयू के सीईओ मोहित डोभाल,अरुण नेगी ,अर्जुन नेगी,आर्यन जुयाल,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धीरज खरे,कोषाध्यक्ष कमल पपनै,सँयुक्त सचिव जगदीश बोरा,राजू नेगी, सँयुक्त सचिव विकास पांडे,कोऑर्डिनेटर किशन अनेरिया,अमित बिष्ट,लीला कांडपाल, अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल,बागेश्वर सचिव सुरेश सोनियाल, उधमसिंह नगर सचिव नूर आलम,राहुल पवार,गजेंद्र रावत,नवीन टम्टा,अमित कांडपाल,जी एन जी के निदेशक दिग्विजय कनवाल,त्रिलोक जीना,लियाकत अली,सुनील साह,मो रेहान,आनंद बिष्ट, हरप्रीत कंबोज,मनोज भट्ट,संजय बिष्ट,प्रदीप बिष्ट, महेश धपोला,संजय चौधरी,धनराज सिंह,तेज बघेल,निश्चल जोशी,दान सिंह भंडारी,इंदर सिंह जेठा ,जितेंद्र सिंह,योगेश चौहान,अनूप जखमोला,गौरव कपिल ,हिमांशु चौहान,राजेंद्र भाकुनी,मनोज जोशी,शैलेन्द्र कुमार कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट ने किया,

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page