हल्द्वानी
रेलवे बनाम जनता मामले में प्रशासन की तैयारियां जारी PWD ने जारी किए बुलडोजर से तुड़ाई के टेंडर
हल्द्वानी रेलवे व प्रशासन ने तैयारियां जारी रखते हुए 15 मई को लोक निर्माण विभाग ने बुलडोजर व पोकलैंड के लिए टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर में कार्य का समय 15 दिन उल्लेख किया है। इसके लिए 2.76 लाख रुपये धरोहर राशि जमा करनी होगी। डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि रेलवे ने पोकलेंड व बुलडोजर की व्यवस्था कराने को कहा गया था। इसके चलते लोनिवि के जरिये टेंडर कराए गए हैं।
मामला कोर्ट में है विचाराधीन किन्तु प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दी है ।
जिला प्रशासन के अनुसार अतिक्रमण हटाने में करीब 23 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। प्रशासन की ओर से तमाम तरह की तैयारियों के बाद रेलवे को कह दिया गया था कि कार्रवाई की तिथि निर्धारित करने से 15 दिन पहले उन्हें बता दिया जाए। हालांकि अतिक्रमण मामले में में हाई कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। कोर्ट ने अगली तिथि 15 जून तय की है।

