उत्तराखण्ड
मतगणना की तैयारियां परखने कमिश्नर ने बगवाड़ा का किया निरीक्षण
रुद्रपुर : 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। इसको लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर कुमांऊ दीपक रावत और आइजी कुमाऊं मंडल नीलेश आनंद भरणे ने संबंधित अधिकारियों व आरओ को निर्देश दिए। साफ कहा कि मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। चुनाव आयोग के जो नियम हैं उनका शतप्रतिशत पालन कराए जाने की जरूरत है।
बगवाड़ा मंडी में बनाए गए मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर कुमांऊ दीपक रावत ने डीएम युगल किशोर पंत से मतगणना की तैयारियों को लेकर जानकारी ली। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना का कार्य बेहतर तरीके से किया जाए इसके लिए सभी अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल जरूरी है। हर हाल में पारदर्शिता के साथ मतगणना का काम पूरा किया जाना चाहिए। मौके पर मौजूद डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कानून व्यवस्था को मजबूत किए जाने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। कमिश्नर ने मौके पर ही सभी आरओ को निर्देश दिए कि हर चक्र की मतगणना में इवीएम का डाटा अभिकर्ताओं के बीच दिखाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि डाटा संकलन करने के लिए अनुभवी कर्मचारियों को लगाया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र पर निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि वीवीपैट की पर्चियों की गिनती के लिए संबंधित क्षेत्र को लोहे की जालियों से कवर किया जाए। एसएसपी बरिदरजीत सिंह को निर्देश दिए कि यातायात के लिए रूट डायवर्ट किए जाने की दशा में जनता को समय पर सूचित किया जाना चाहिए। स्ट्रांगरूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के संचालन को लेकर विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एडीएम ललित नारायण मिश्र, आरओ प्रत्यूष सिंह, विवेक राय, तुषार सैनी, कौस्तुभ मिश्रा, विशाल मिश्रा, आरसी त्रिपाठी, एसपी ममता बोहरा, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह मौजूद थे।