उत्तराखण्ड
बेतालघाट राजीव नवोदय विद्यालय बंद करने की तैयारी!
सरकारी स्कूलों की बदहाली के बीच नवोदय विद्यालय अब भी सस्ती और गुणवत्तापरक शिक्षा पाने का बड़ा माध्यम है। पर राज्य सरकार नैनीताल जिले के बेतालघाट स्थित राजीव नवोदय विद्यालय को बंद करने की तैयारी कर रही है। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा।
अंग्रेजी माध्यम के इस आवासीय विद्यालय में बीते साल कोरेाना का बहाना बनाकर 2021 में प्रवेश प्रकिया रुकवा दी गई। इस साल 2022 में भी विद्यालय में नए प्रवेश नहीं कराए जा रहे हैं। इस कारण कक्षा छह पहले ही खाली चल रही है। इस साल कक्षा सात भी रिक्त हो जाएगी। यदि विद्यालय बंद हुआ तो यहां पढ़ने वाले 300 से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा।
राजीव नवोदय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय होते हैं। जिनका संचालन राज्य सरकार करती है। बेतालघाट में 2015 में तत्कालीन विधायक सरिता आर्या के प्रयासों से इस विद्यालय को स्थापित किया गया था। विद्यालय में एंट्रेस के जरिए हर साल कक्षा छह में 40 बच्चों का चयन किया जाता है। राजीव नवोदय में प्रवेश पाने को जिले भर से बच्चों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है।
दरअसल राजीव नवोदय विद्यालय में काफी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में यहां छात्रावास तथा चार कक्षा कक्षा का निर्माण लगभग दो करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुके हैं। चार नए क्लारूम व दो छात्रावासों का निर्माण तीन करोड़ की लागत से किया जा रहा है। जिसका 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में सुविधासंपन्न विद्यालय को अचानक बंद करने की कोशिशें शुरू होने से अभिभावकों में रोष है।
उच्चीकरण रोका और शिक्षकों की तनख्वाह नहीं बढ़ाई
नवोदय विद्यालय को कक्षा 12 तक करने के लिए उच्चीकरण किया जाना था। पर अचानक विद्यालय के उच्चीकरण की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। इसके अलावा यहां पढ़ा रहे शिक्षकों का वेतन भी बीते छह सालों से नहीं बढ़ाया जा रहा है। जिससे शिक्षकों में भी नाराजगी है। इसके अलावा रिक्त हुए पदों को भरने के लिए भी कोई प्रयास नहीं हो रहे। जबकि काफी संख्या में शिक्षक नवोदय विद्यालय आने को तैयार रहते हैं।
विद्यालय में प्रवेश के आदेश निदेशालय स्तर से ही नहीं जारी हुए हैं। विद्यालय बंद करने के आदेश भी नहीं दिए गए हैं। राजीव नवोदय विद्यालयों में आधारभूत ढांचे को लेकर दिक्कत आ रही है।
केएस रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल
बच्चों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है। निदेशालय से अब तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का आदेश नहीं आया है। बीते साल भी विद्यालय में प्रवेश नहीं हो पाए।
दिनेश उपाध्याय, प्रधानाचार्य राजीव नवोदय विद्यालय बेतालघाट
पहले अभिभावकों को बताया गया कि विद्यालय को बंद किया जा रहा है। अब सुनने में आ रहा है कि इस नवोदय विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बेतालघाट में शिफ्ट किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय को अभिभावक मानने को तैयार नहीं। सरकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। जबरदस्ती विद्यालय बंद करने या शिफ्ट करने का प्रयास हुआ तो आंदोलन होगा।
विरेंद्र सिंह भंडारी, अभिभावक संघ अध्यक्ष

