Connect with us

क्राइम

पौने दो किलो पैंगोलिन शल्क के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, देखें विस्तार से

खबर शेयर करें -

बरामदगी पेंगोलिन शल्क वजन लगभग पौने दो किलोग्राम व गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 9/38/48 क/50/51 जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम।
राज्य में बढ़ते वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा लगातार वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु इन तस्करों की धरपकड़़/गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम मे सीओ एसटीएफ डाँ0 पूर्णिमा गर्ग द्वारा निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। आज उत्तराखंड एसटीएफ की टीम द्वारा हल्द्वानी वन प्रभाग नंधौर रेंज की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर सितारगंज-चोरगलिया रोड स्थित सेलागेट वनविभाग बैरियर के पास से एक वन्यजीव तस्कर नारायण राणा निवासी नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 1.662 किलोग्राम पेंगोलिन के शल्क बरामद हुए हैं। जिसके द्वारा कुछ दिन पूर्व पैंगोलिन का शिकार किया गया था। पेंगोलिन शेड्यूल 1 यानि टाईगर के समकक्ष दुर्लभ श्रेणी का जीव है। अभियुक्त के विरूद्व हल्द्वानी वन प्रभाग नधौर रेंज में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त से पेंगोलिन तस्करी के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी हैं। एसटीएफ द्वारा की गयी इस कार्यवाही में आरक्षी महेन्द्र गिरि और किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही ।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। अभी 19 फरवरी को विश्व भर में पैंगोलिन डे बनाया गया था क्योंकि हर वर्ष फरवरी के तीसरे शनिवार को पैंगोलिन दिवस मनाया जाता है पैंगोलिन दिवस मनाए जाने के तीसरे दिन ही वन्यजीव तस्करों ने एक पैंगोलिन का शिकार कर दिया। पैंगोलिन को शेड्यूल वन की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि यह सीधा-साधा दुर्लभ जीव है। टीम द्वारा इस वर्ष के शुरुआत में भी गदरपुर क्षेत्र से पैंगोलिन की बरामदगी की गई थी आज एसटीएफ द्वारा वाइल्डलाइफ के क्षेत्र में दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है, उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1-नारायण राणा पुत्र लालता प्रसाद निवासी टुकड़ी बिछवा थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर। उम्र 55 वर्ष।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण- 
पेंगोलिन शल्क जिसका वजन लगभग 1.662 किलोग्राम है तथा 1 मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना संख्या यू.के.06आर5016 
एस0टी0एफ0 कुमाऊँ युनिट पन्तनगर टीम
1. उपनिरीक्षक बी0बी0 गुररानी
2. एएसआई प्रकाश भगत
3. का0 महेन्द्र गिरि
4. का0 किशोर कुमार
5. का0 मनमोहन सिंह
6. का0 राजेन्द्र मेहर
7. का0 सुरेन्द्र सिंह कनवाल
हल्द्वानी वन प्रभाग नंधौर रेंज टीम
1. सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी नन्धौर, चोरगलिया
2. मोहन चन्द्र लखेड़ा वन दरोगा
3. सुरेश सिंह मेहरा बीट अधि0
4. राजेन्द्र प्रसाद जोशी बीट अधि0
5. प्रकाश सिंह राणा बीट अधि0

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in क्राइम

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page