
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में झाड़ियों में शव बरामद हुआ है। यह लाश कई माह पुरानी सड़ी गली हालत मेें मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के हाथ के पंजे, सिर और धड़ अलग अलग मिले। लाश की ऐसी हालत देखकर हड़कंप मच गया। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर लाश छिपाने के मकसद से झाड़ियों में फेंकी गई होगी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही लापता लोगों के संबंध में जानकारी जुटाकर पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
शनिवार सुबह सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित झाड़ियों के पास राहगीरों को एक नर कंकाल मिला। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना पर सीओ पंतनगर तपेश कुमार, सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली।
इस दौरान घटनास्थल पर पुलिस ने आसपास पड़ताल की तो हाथ के पंजे, धर और सिर अलग अलग पड़े हुए थे। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है। लाश कई माह पुरानी लग रही है और सड़गल कर कंकाल में तब्दील हो गई है।