उत्तराखण्ड
PM मोदी के सामने रिपोर्ट कार्ड रखने पहुंचे CM धामी, बोले ‘अफसरों से कहा है जनसुनवाई करें वरना…’
रुद्रपुर. ‘पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, जिसके चलते राज्य को एम्स, सड़कों और आम आदमी के हितों की योजनाओं की सौगात मिल रही है.’ यह बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर में गरीब कल्याण सम्मेलन में कही. चंपावत उपचुनाव के लिए वोटिंग के दिन 31 मई को सुबह पोलिंग बूथों पर दिखे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक पंतनगर पहुंचे और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में जुड़े.
कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित 13 केंद्रीय योजनाओं के 300 से अधिक लाभार्थी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में देश का मान बढ़ा है और देश के साथ ही उत्तराखंड तरक्की की राह पर चल रहा है.’ मुख्यमंत्री के बयान के प्रमुख अंश इस तरह रहे :
– प्रधानमंत्री ने किच्छा में AIIMS दिया है, सड़कों का जाल बिछ रहा है.
– कैलाश मानसरोवर यात्रा आने वाले समय में सड़क से पूरी की जाएगी.
– सभी अस्पतालों को निर्देश हैं कि आयुष्मान कार्डधारकों को इलाज में कोई दिक्कत न हो.
– सोमवार को सभी अधिकारियों को जनसुनवाई को कहा है, कभी भी किसी कार्यालय में जा सकता हूं.
– आम जनता की सरकार है, सरकार आम जनता की साझीदार है.
– जिलों में 10 से 12 तक अधिकारी, कर्मचारी दफ्तरों में रहकर जनसुनवाई करेंगे.
– पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहते हैं, भ्रष्टाचार मामलों पर कार्यवाही की गई है.

