Connect with us

उत्तराखण्ड

पीएम मोदी अल्मोड़ा तो शाह गरजेंगे बदरीनाथ में, जानें- उत्तराखंड में आज कौन-कौन से स्टार प्रचारक झोकेंगे ताकत

खबर शेयर करें -

देहरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के अंतिम दौर में भाजपा (Uttarakhand BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों को मोर्चे पर उतार दिया है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी राज्य में विभिन्न स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करने के साथ ही जनसंपर्क भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अल्मोड़ा के सिमकेनी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। उनका शनिवार को रुद्रपुर में भी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह बदरीनाथ में सभा और हल्द्वानी में जनसंपर्क के बाद शाम को सहसपुर में सभा को संबोधित करेंगे।

शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का घनसाली, कर्णप्रयाग व नरेंद्रनगर में सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नैनीताल, यमुनोत्री व चकराता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा किच्छा व देहरादून कैंट में सभाओं को संबोधित करेंगे। सरमा शाम को देहरादून में पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया अरुणाचल के गवर्नर का स्वागत

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने गुरुवार को राजभवन में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया। राज्यपाल गुरमीत सिंह से गुरुवार को राजभवन में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल से राजभवन में सीआरपीएफ के आइजी संजय कौशिक ने भी मुलाकात की।साभार न्यू मीडिया

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page