बागेश्वर
कपकोट निवासी खष्टी डसीला को पीएचडी
बागेश्वर। तहसील कपकोट के ग्राम फरसाली निवासी खष्टी डसीला को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें यह उपाधि दी गई। नेट, गेट क्वालीफाई dr खष्टी ने जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग भीमताल से dr अनिता पांडे, dr एमएस सामंत, प्रोफेसर बीना पांडे के संयुक्त निर्देशन में पूरा किया।

