others
आनलाइन मंगाई हैंड वाच, भेज दी खिलौने वाली घड़ी
बागेश्वर : आनलाइन सामान बचने वाली कंपनी धोखाधड़ी में उतारू हो गई हैं। एक छात्र ने घड़ी की डिमांड की और गूगल पे से धनराशि भी दे दी। लेकिन घड़ी के स्थान पर उसे खिलौने वाली घड़ी डिलीवर कर दी। जिस पर उपभोक्ता और डिलीवर ब्वाय के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद डिलीवर ब्वाय के धन लौटने पर मामला शांत हो सका।
बिलौना निवासी कुंदन कुमार ने कहा कि उन्होंने एक बार पहले भी आनलाइन सामान मंगाया था। उस समय भी उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। तब उन्होंने चुप्पी साध ली और आनलाइन सामान बेचने वालों को सबक सिखाने का निर्णय लिया। उन्होंने पिछले दिनों एक नामी-गिरामी कंपनी से दो हैंडवाच बुक कराई। एक हैंडवाच 1399 रुपये की थी। जिसमें एक हैंड वाच के रुपये गूगल पे के माध्यम से जमा कर दिए और घर का पता गोमती पुल लिख दिया। गुरुवार को सामान डिलीवर ब्वाय का फोन आया। उसे गोमती पुल पर बुलाया गया और उसके सामने सामान देखा तो उसमें घड़ी के स्थान पर खिलौने वाले घड़ियां थीं। इसबीच डिलीवर ब्वाय और उपभोक्ता के मध्य तीखी नोकझोंक हो गई। हंगामा होने पर आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में जमा हो गए। उपभोक्ता कुंदन ने कहा कि गूगल पे से पैसा भेजने के बाद उसे ब्लाक कर दिया गया। उन्हें शक हुआ और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस दलबल के साथ पहुंची और उपभोक्ता को पैसा लौटाने के बाद मामला शांत हो सका। डिलीवर ब्वाय ने कहा कि जो सामान आया था, वही दिया गया। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि आनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उपभोक्ता की तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भेजी गई थी।

