उत्तराखण्ड
एक और युवक बना आदमखोर बाघ का शिकार, झाड़ियों से शव बरामद
उत्तराखंड में जंगली जानवर अब आंतक का पर्याय बन चुके हैं। उत्तराखंड में आए दिन हो रही जंगली जानवरों के हमले की घटना इस बात को पुख्ता कर रही है कि यहां जंगली जानवरों की संख्या में बेहताशा वृद्धि हो रही है। जंगली जानवरों के हमले से की लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। ऐसी ही दुखद खबर उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील के झाऊ परसा गांव से आ रही, जहां आदमखोर बाघ ने 50 वर्षीय रोहित को अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन करने पर रोहित का शव क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों से बरामद किया।
जानकारी के अनुसार खटीमा के बड़ी बकुलिया निवासी गांव निवासी रोहित पुत्र महाजन प्रतिदिन की भांती झाऊ परसा गांव में डाम के अंदर घास काटने गया था। काफी देर तक जब रोहित घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान आदमखोर बाघ रोहित का शव के पास घूम रहा था, जिसे ग्रामीणों ने शोर मचाकर भगाया। रोहित का एक पैर और हाथ खाया हुआ था।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेंज अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया की मुआवजे की कार्यवाही की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही आदमखोर बाघ को पकड़ने या मारने की मांग की है।

