उत्तराखण्ड
कोरोना लेटेस्ट, राहत के बीच राज्य से नाइट कफ्र्यू समाप्त
कस्तूरी न्यूज, देहरादून
राज्य सरकार ने कोविड के मामलों में लगातार कमी देखते हुए राज्य से नाइट कफ्र्यू की बंदिश को हटा दिया है। बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव एएस संधु के हस्ताक्षरों से जारी शासनादेश के तहत नाइट कफ्र्यू समाप्त करने की घोषणा के साथ ही तमाम अन्य निर्णय भी लिए गए हैं।
१- नाइट कफ्र्यू समाप्त
२-जिम, शॉपिंग माल, सिनेमा, आदि अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे।
३-स्विमिंग पूल २८ फरवरी तक बंद
४- खेल मैदान खुलेंगे
५- शादी ब्याह की बंदिेशें समाप्त
६- आगनबाड़ी भी १ मार्च से खुलेंगे

