उत्तराखण्ड
पत्रकारिता की दिशा, दशा पर चिंतन, पत्रकारिता पर मंथन से निकलेगा नया संदेश NUJI के प्रांतीय सम्मेलन में, 15 को आयोजन की तैयारियां पूरी
Published on
- तैयारियां पूरी, 14 से ही पहुंचने शुरू हो जाएंगे देश, प्रदेश से प्रतिष्ठित पत्रकार, पंतनगर विवि गवाह बनेगा पत्रकारिता के विराट स्वरूप का
हल्द्वानी। निर्णय लेना आसान नहीं था क्योंकि लक्ष्य बहुत बड़ा था। पत्रकार, पत्रकारिता और पत्रकार हितों पर चिंतन, उससे निकले परिणाम और पत्रकार समस्याओं को राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर सरकार के सम्मुख रखने का बड़ा निर्णय। तो मुद्दा यह था कि राष्ट्रीय स्तर की पत्रकार समस्याएं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचें और प्रदेश के पत्रकारों की बात सीधे सरकार के सम्मुख हो। तो इस संदेश को राष्ट्र तक पहुंचाने के लिए खुद देश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया था तो सरकार तक बात पहुंचाने के लिए खुद सरकार। यह NUJI संगठन का भरोसा और सौभाग्य दोनों ही थे कि खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्साह बढ़ाकर सम्मेलन में अपना कीमती समय देने की अपनी हामी भरी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष निजी रास बिहारी के साथ प्रेस काउंसिल के सदस्यों की वृहद मौजूदगी भी निश्चित हो गई। बस यहीं से तय हो गया की पत्रकारिता पर यहां वृहद मंथन हो जिससे निकला चिंतन और समस्याएं प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे। इस तरह तय हुआ देश के प्रतिष्ठित कृषि विश्वविद्यालय में पंतनगर में NUJI का प्रांतीय सम्मेलन 15 मई को। सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और कल शनिवार से यहां देश, प्रदेश के पत्रकारों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा।
जॉर्नलिस्ट्स का प्रांतीय सम्मेलन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड का प्रांतीय सम्मेलन दिनांक 15 मई , दिन रविवार को डॉ रतन सिंह आडिटोरियम वैटनरी कालेज, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, ऊधम सिंह नगर में शुरू होते ही पत्रकारिता के विराट चिंतन की भी शुरुआत हो जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी करेंगे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जोशी ने बताया कि इस वृहद सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सम्मेलन में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, चंदन राम दास भी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश थपलियाल, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रसन्ना मोहंती समेत पूरे प्रदेश से करीब 300 पत्रकार हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है। सम्मेलन के बाद स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अलग अलग कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय तलवार ने बताया कि अधिवेशन में पत्रकारिता के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य विषय पर चर्चा होगी। इस विषय पर मुख्य वक्ता पत्रकारिता विभाग कुमाऊं विवि के विभागाध्यक्ष डॉ गिरीश रंजन तिवारी व्याख्यान देंगे। कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि सम्मेलन की वृहद तैयारियां की गई हैं। सम्मेलन को सफल बनाने में नैनीताल, उधमसिंहनगर, लालकुआं इकाई विशेष रूप से लगी हुई हैं।

