अजब-गजब
जिंदगी में कभी नहीं माननी चाहिए हार, यकीन न हो तो इस नन्हे मेंढक की हिम्मत देख लो
Snake Frog Video: सांप दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में शामिल है. सांप को देखकर बड़े-बड़ों के हलक सूख जाते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि सांप मेंढकों को जिंदा निगल जाते हैं. अक्सर ही इंसानों को सांप से दूर रहने की सलाह दी जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके मुंह से भी निकल आएगा कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए.
खतरनाक सांप करना चाहता था मेंढक का शिकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक काले सांप ने एक गेट पर चढ़े हुए मेंढक का पैर पकड़ रखा है. वहीं मेंढक खुद को सांप से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. सांप मेंढक को जिंदा निगलने की फिराक में है. आप देख सकते हैं कि सांप ने मेंढक के पैर को जोर से पकड़ रखा है. काफी कोशिश के बाद आखिरकार मेंढक खुद को सांप के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब होता है. इसके बाद वह कूदते-फांदते वहां से बचकर निकल जाता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेंढक इसलिए तेजी से भागता है, जिससे सांप उसको दोबारा न पकड़ सके. हालांकि सांप भी इतनी आसानी से उसका पीछा नहीं छोड़ना चाहता है. इसलिए वह भी गेट से जल्दी नीचे आकर तेजी से मेंढक की ओर बढ़ता है. यहीं पर वीडियो समाप्त हो जाता है. इसलिए पता नहीं चल पाता है कि सांप ने मेंढक का दोबारा शिकार किया अथवा मेंढक खुद को बचाने में कामयाब रहा. देखें वीडियो-
IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कभी हार नहीं माननी चाहिए.’ वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट किया, ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.’ बता दें कि दुनियाभर में सांपों की 2 हजार से अधिक प्रजातियां हैं.

