राष्ट्रीय
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा का शव नहर से मिला, बैचमेट अभी भी लापता
पटियाला की राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में अपने बैचमेट के साथ लापता हुई कोलकाता की एक छात्रा का शव पुलिस ने भाखड़ा नहर के खानुआरी हेडवर्क्स से बरामद कर लिया है, जबकि छात्रा के साथ लापता हुए पटियाला के 23 वर्षीय छात्र के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक प्रभजोत कौर ने कहा है कि पुलिस की कार्रवाई में जुटे गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला. पश्चिम बंगाल से आए युवती के पिता ने एलएलबी (कानून स्नातक) के अंतिम वर्ष की छात्रा के शव की पहचान की है. उन्होंने कहा कि हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उसका बैचमेट अभी भी लापता है. प्रभजोत ने बताया कि वह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को भी ध्यान में रखेंगे.
पिता को बेटे की किडनैपिंग की आशंका
इससे पहले लापता व्यक्ति के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके बेटे को किसी के द्वारा गुप्त तरीके से एक अज्ञात स्थान पर रखा जा रहा था. पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि 29 अप्रैल को यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई कार्यक्रम था. उनकी पत्नी ने 1 मई को अपने बेटे को फोन किया और उन्होंने कहा कि वह 2 मई को घर वापस आ जाएगा.
दोनों कर रहे थे UPSC की तैयारी
मृतक की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी बहन अपने बैचमेट के साथ रिश्ते में थी. उसने आरोप लगाया था कि यूनिवर्सिटी ने उन्हें उसकी बहन के लापता होने की सूचना नहीं दी. उसने दोनों के द्वारा आत्महत्या की किसी भी संभावना से इनकार कर किया. सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी असामान्य नहीं था. उन्हें सामान्य रूप से चलते देखा गया था. उसने कहा था कि उसकी बहन और उसके बैचमेट दोनों गंभीर छात्र थे. दोनों मिलकर संघ लोक सेवा परीक्षा (यूपीएससी) की तैयारी कर रहे थे.

