others
मुकेश अंबानी के कुक की सैलरी है अरविंद केजरीवाल से ज्यादा… अमेरिका में पढ़ते हैं बच्चे
मुकेश अंबानी के घर की चर्चा भी अक्सर होती रहती है। उन्होंने दुनिया का सबसे महंगा घर एंटोनिया बनवाया है! बताया जाता है कि मुकेश अंबानी के घर पर 600 नौकर काम करते हैं! सभी नौकरों का अपना अपना काम होता है।
जब बात मुकेश अंबानी के नौकर की आती है तो ऐसे में यह बात दिमाग में पहले आ जाती है कि उनके नौकर की तनख्वाह भी काफी ज्यादा होगी! एक वेबसाइट के आर्टिकल के अनुसार हम यहां पर आपको मुकेश अंबानी के शेफ की तनख्वाह का खुलासा करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी के नौकर की मिनिमम सैलरी ₹200000 है! इसके अलावा मुकेश अंबानी के कुछ खास नौकरों की सैलरी बहुत ज्यादा होती है! यहां तक कि मुकेश अंबानी के नौकर के बच्चे भी अमेरिका तक पढ़ते हैं! इन नौकरों को सैलरी के अलावा कुछ खास तरीके की सुविधाएं भी दी जाती है! जैसे कि शिक्षा भत्ता बीमा रहने खाने की सुविधाएं।
यूं तो मुकेश अंबानी के लिए खास शेप लगाए गए हैं और उनकी सैलरी भी बहुत ज्यादा है! मगर ऐसा नहीं है कि वह सब हर रोज मुकेश अंबानी के लिए लजीज खाना बनाते हैं! मुकेश अंबानी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं और वह शाकाहारी है।
उन्हें गुजराती खाना पसंद है! वह अपने दिन की शुरुआत पपीते के जूस के साथ करते हैं! लंच में सूप और सलाद खाते हैं और डिनर में रोटी और दाल खाते हैं।
ऐसे में कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री की सैलरी भी 2 लाख रूपये प्रति महीना नहीं होती है और यहां पर मुकेश अंबानी के नौकरों की सैलरी भी ₹2 लाख से शुरू होती है! मुकेश अंबानी के नौकर बनने के लिए हालांकि खास तरीके की क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है।

