राजनीति
मोदी आएंगे रुद्रपुर, बदलेगा चुनावी गणित प्रधानमंत्री मोदी की रुद्रपुर में जनसभा १२ को
कस्तूरी न्यूज नेटवर्क हल्द्वानी
राज्य विधानसभा चुनावों में आखिरी वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि मोदी के आने की कोई आधिकारिक सूचना अभी नहीं आई है, मगर उनका यहां आना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह भाजपा के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। दरअसल मोदी के आने के मायने यह हैं कि न केवल विधानसभा, जिला बल्कि पूरे राज्य में उनके आने का फर्क पड़ेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में भी यही हुआ था जब अंतिम समय में पीएम का यहां दौरा हुआ था और सभा भी रुद्रपुर में ही हुई थी। इस बार भी ऐसा ही होने जा रहा है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के आने की सूचना के बाद यहां तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। उनके मुताबिक कुमाऊंभर में पीएम के आने की सूचना को प्रसारित करने के साथ ही उनकी जनसभा को व्यापक रूप देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

