क्राइम
एंबुलेंस में भरकर हरियाणा से हाजीपुर भेजी जा रही थी लाखों की विदेशी शराब, पुलिस ने माफियाओं के प्लान पर फेरा पानी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन, इसके बावजूद प्रदेश में शराब की अवैध सप्लाई धड़ल्ले से जारी है. अवैध शराब धंधेबाजों द्वारा पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अब एंबुलेंस में शराब भरकर उसकी सप्लाई की जा रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है, जहां एंबुलेंस से पांच लाख की 54 कार्टन शराब बरामद की गयी है. एंबुलेंस से शराब तस्करी मामले को लेकर पुलिस भी हैरान थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस के सहारे शराब तस्करी में शामिल दिल्ली, पटना और हरियाणा के रहने वाले तीन शराब माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, जिनसे कड़ी पूछताछ चल रही है. बता दें, शराब की यह खेप हरियाणा से हाजीपुर भेजी जा रही थी. लेकिन, इसी बीच पुलिस ने माफियाओं के प्लान पर पानी फेर दिया.
NH-27 पर वाहनों की चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की प्राइवेट एंबुलेंस में विदेशी शराब भरकर उसकी सप्लाई की जा रही है. सूचना मिलते ही बरौली थाने की पुलिस ने एनएच-27 पर वाहनों की जांच शुरू कर दी. बरौली थाने के बनकट गांव के पास से विदेशी शराब लदे प्राइवेट एंबुलेंस को जब्त किया गया. मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब धंधेबाजों द्वारा निजी एंबुलेंस में शराब भरकर शराब की अवैध सप्लाई की जाती थी. हरियाणा से हाजीपुर जिला के जरुआ गांव एंबुलेंस से शराब की खेप भेजी जा रही थी.
तीनों तस्करों को भेजा गया जेल
इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में राजधानी पटना के सलेमपुर आरा के रहने वाले रॉकी कुमार, दिल्ली के रहने वाले हरीश सिंह और हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले राकेश कुमार शामिल हैं. बरौली पुलिस ने इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया. बता दें कि गोपालगंज में इसके पहले भी एंबुलेंस से शराब की खेप पकड़ी जा रही है.

