उत्तराखण्ड
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्य प्रदेश की यात्री बस खाई में गिरी, 28 तीर्थयात्री सवार, तीन को निकाला

उत्तरकाशी : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में मध्य प्रदेश के 28 तीर्थयात्री सवार बताए जा रहे हैं। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। तीन घायलों को खाई से निकाल लिया गया है।

दो दिन से सोया नहीं था बस चालक
फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बस चालक दो दिन से सोया नहीं था। वहीं एनएनआई एजेंसी के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और छह घायलों को खाई से निकाल लिया गया है।


एनडीआरएफ को भी रवाना करने के निर्देश
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10:00 बजे चली थी। घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डाक्टरों एवं एम्बुलेंस को घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएमओ को पीएचसी डामटा एवं सीएचसी नौगांव में घायलों के उपचार करने हेतु पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

वाहन नंबर यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस में 28 लोग मध्य प्रदेश के सवार थे। इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है। आज रविवार को इस बस को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था। शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी।
– अरविंद कुमार पांडे, एआरटीओ, प्रशासन, ऋषिकेश
पाटीसैंण: दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा झूला पुल
पाटीसैंण कस्बे के निकट नयार नदी पर बना झूला पुल देखरेख के अभाव में जर्जर स्थिति में है। पिछले कई साल से पुल की मरम्मत न होने से कब कोई बड़ा हादसा हो जाए, कहा नहीं जा सकता। हालांकि, क्षेत्रीय विधायक व लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने बीते वर्ष इस स्थान पर नया पुल बनाने की घोषणा की थी। लेकिन, अभी तक न तो नए पुल का कार्य शुरू हुआ है और न ही जर्जर पुल की भी मरम्मत की गई है।

वर्तमान में बगैर रखरखाव के झूला पुल जर्जर हालत में पहुंच गया है। वर्तमान में उक्त झूला पुल से नगर, भट्टी गांव, सरासू, वडियार, रिंगवाड़ा गांव, धमेली, मिरचोडा गांव के सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। इसके अलावा घोड़े-खच्चर भी इस झूला पुल से गांवों के लिए निर्माण सामग्री भी ले जाते हैं। पुल की दशा अत्यंत ही जर्जर होने के कारण कब कोई बड़ा हादसा हो जाए कहा नहीं जा सकता है। पुल के दोनों ओर सुरक्षा के लिए लगाई जाली सड़ गल गई है।

