कुमाऊँ
अवैध शराब के खिलाफ काशीपुर आबकारी की बड़ी कार्रवाई, 16 हजार किलो लहन नष्ट
काशीपुर। संयुक्त आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी हरिश्चंद्र के निर्देशन में संयुक्त टीम ने ग्राम बरखेड़ी रामपुरा नाले के किनारे से 14 अवैध शराब हाल की भट्टियां तथा 16000 किलोग्राम लहन मौके से नष्ट कर 260 अवैध शराब बरामद की। टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह आबकारी निरीक्षक, उप निरीक्षक हरिओम राणा, संजीव कुमार राजीव सैनी कृष्ण चंद अंकित कुमार भरत सिंह महेश रोहिणी रघुराज सिंह मौजूद थे।

