मनोरंजन
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: पठान के बाद साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बनी सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान
4 साल बाद ईद पर रिलीज़ हुई सलमान खान की फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान को पूरे भारत में 4500+ स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया । सलमान खान की मल्टीस्टारर फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान को हालाँकि मिक्स रिव्यूज़ मिले लेकिन दर्शकों ने इस पर खूब प्यार लुटाया । नतीजतन फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फ़िल्म ठीक-ठाक ओपनिंग करने में कामयाब हुई । इतना ही नहीं, अपने ओपनिंग कलेक्शन से किसी का भाई किसी की जान साल 2023 की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन गई ।
सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान का ओपनिंग कलेक्शन
21 अप्रैल को ईद के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई सलमान कि किसी का भाई किसी की जान ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन कुल 15.81 करोड़ की कमाई की । इस तरह फ़िल्म साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे ग्रॉसर के रूप में उभरी है । इस साल शाहरुख खान की पठान ने 57 करोड़ रू का ओपनिंग कलेक्शन कर सबसे ज़्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फ़िल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया । आइए एक नज़र डालते हैं इस साल रिलीज़ हुई अब तक की कुछ बड़ी फ़िल्मों के पहले दिन के कलेक्शन पर ।
साल 2023 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में-
पठान – 57 करोड़ रू
किसी का भाई किसी की जान – 15.81 करोड़ रू
तू झूठी मैं मक्कार – 15.73 करोड़ रू
भोला – 11.20 करोड़ रू
शहजादा – 6 करोड़ रू
इतना ही नहीं, किसी का भाई किसी की जान, पहले दिन 15.81 करोड़ रू कमाकर सलमान खान की 14वीं सबसे ज्यादा ओपनिंग डे ग्रॉसर बनकर उभरी है ।
सलमान खान की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे ग्रॉसर्स पर एक नजर –
भारत – 42.30 करोड़ रू
प्रेम रतन धन पायो – 40.35 करोड़ रू
सुल्तान – 36.54 करोड़ रू
टाइगर जिंदा है – 34.10 करोड़ रू
एक था टाइगर – 32.93 करोड़ रू
रेस 3 – 28.50 करोड़ रू
बजरंगी भाईजान – 27.25 करोड़ रू
किक – 26.40 करोड़ रू
दबंग 3 – 24.50 करोड़ रू
बॉडीगार्ड – 21.60 करोड़ रू
ट्यूबलाइट – 21.15 करोड़ रू
दबंग 2 – 21.10 करोड़ रू
जय हो – 17.75 करोड़ रू
किसी का भाई किसी की जान – 15.81 करोड़ रू
दबंग – 14.50 करोड़ रू
किसी का भाई किसी की जान को 3 दिन का लंबा वीकेंड मिला है ऐसे में फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है । कहा जा रहा है कि फ़िल्म को फ़ेस्टिव सीजन का अच्छा फ़ायदा मिलेगा अपने फ़र्स्ट वीकेंड पर ।