राजनीति
काठगोदाम रामलीला कमेटी अध्यक्ष हिमांशु ने थामा सुमित का ‘हाथ’
आज काठगोदाम रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु नैनवाल ने पूर्व छात्र संघ सचिव योगेंद्र सिंह बिष्ट एवं पंकज बिष्ट के नेतृत्व में थामा काँग्रेस का दामन। उन्होंने बताया कि कोविड काल के समय में सुमित हृदयेश द्वारा की गई जनता की निःस्वार्थ सेवा से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है।
आगामी विधानसभा चुनाव में नैनवाल जी ने काठगोदाम की जनता से सुमित हृदयेश के समर्थन की अपील की। हिमांशु नैनवाल जी के साथ सूरज लाल, रोहित आर्या, सोनू बिष्ट, करन, बबलू, पवन, लकी, गणेश बिष्ट, रूबेन्द्र डेनियल, रजत डेनियल, विशाल वैश्य, हिमांशु कुमार ,हेमन्त कुमार रोहित आर्या आदि उपस्थित रहे।

