अंतरराष्ट्रीय
काबुल: स्कूल में एक के बाद हुए 3 धमाके, कई छात्रों के मारे जाने की खबर
काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इन धमाकों में 25 लोग मारे गए हैं. अफगानिस्तान सुरक्षा अधिकारियों की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक ये ब्लास्ट पश्चिम काबुल में हुए हैं. पहला धमाका मुमताज एजुकेशनल सेंटर के पास हुआ जबकि दूसरा धमाका अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के पास हुआ. तीसरे ब्लास्ट भी स्कूल के निकट हुआ है. धमाका ऐसे वक़्त हुआ जब बच्चे छुट्टी के दौरान स्कूल से बाहर निकल रहे थे.
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने ट्विटर पर कहा कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुआ और हमारे कई शिया भाई इसमें हताहत हुए हैं. द वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए अफगानिस्तान को कवर करने वाले पत्रकार एहसानुल्ला अमीरी ने ट्वीट किया कि काबुल के दश्त बारची में एक स्कूल में आत्मघाती हमलावर ने हमला किया है.
उन्होंने लिखा विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य निकास में हुआ जहां छात्रों की भीड़ थी, एक शिक्षक ने मुझे बताया कि अचानक हमले में कई लोगों की जान जाने की आशंका है. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से, मीडिया आउटलेट ने यह भी बताया कि काबुल के पश्चिम में मुमताज प्रशिक्षण केंद्र के पास विस्फोट एक हथगोले के कारण हुआ था.