उत्तराखण्ड
बर्फबारी से लकदक हुई जौनसार-बावर में ऊंची चोटिया
त्यूणी: गुरुवार को मौसम की पांचवी बार बर्फबारी से जौनसार-बावर में पहाड़ी ऊंची चोटियां लकदक हो गईं। छावनी बाजार चकराता समेत आसपास के इलाकों में हुई बर्फबारी से समूचे क्षेत्र में शीतलहर फैली हुई है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से कड़ाके की ठंड भी पड़ी। लोखंडी क्षेत्र में चकराता-त्यूणी राजमार्ग पर वाहनों का संचालन ठप हो गया।
पर्वतीय क्षेत्र जौनसार-बावर और पछवादून में मौसम का मिजाज बदलने से सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो गया। सुबह से ही निचले इलाकों में हो रही रिमझिम बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के चलते लोग कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं। क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल छावनी बाजार चकराता, गेट बाजार, चिरमिरी, पुरोड़ी-नागथात, जाड़ी और ऊंची चोटियों में शुमार लोखंडी-लोहारी, बुधेर, कोटी-कनासर, देववन, मुंडाली, खंडबा, कथियान समेत आसपास के ग्रामीण इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढंक गए। लोखंडी समेत आसपास के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के चलते चकराता-त्यूणी राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से बंद हो गया। बर्फबारी से अवरुद्व राजमार्ग की वजह से सीमांत त्यूणी और चकराता तहसील से जुड़े डेढ़ सौ से अधिक गांवों का सड़क संपर्क बाधित हो गया। सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग व पैदल रास्ते बंद होने से लोग घरों में ही कैद होकर रह गए। हाईवे पर बंद आवागमन के चलते राहगीरों को कई किमी अतिरिक्त सफर तय करना पड़ा। क्षेत्र के निवासी वाया पुरोला और मीनस होकर अपने कामकाज के लिए पहुंचे। वहीं, एनएच विभाग की अधिशासी अभियंता इं. रचना थपलियाल ने कहा कि बर्फबारी से बाधित चकराता-त्यूणी राजमार्ग को खोलने के प्रयास चल रहे हैं। इसके लिए विभाग ने लोखंडी और चकराता के बीच दो जेसीबी लगाई है, जो राजमार्ग से बर्फ हटाने का काम कर रही है। अगर मौसम ठीक रहा तो शुक्रवार शाम को हाईवे से यातायात शुरू करा दिया जाएगा।साभार न्यू मीडिया