उत्तराखण्ड
आईएसएमपी की उत्तराखंड प्राविंशियल गवर्निंग बाडी गठित
देहरादून। इंटिग्रेटेड सोसाइटी ऑफ मीडिया प्रोफेशनल्स की देश भर में उद्देश्यों के प्रसार व स्थापना की कोशिशों में उत्तराखंड प्राविंशियल गवर्निंग बॉडी ऑफ एक्जीक्यूटिव कौंसिल के गठन में पहली सफलता मिली है जिसका पूरा श्रेय प्रदेश के चेयरमैन डॉ. चेतन भट्ट को जाता है.
संस्थान के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पीजीबीईसी उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ. चेतन भट्ट ने अपनी कौंसिल में सक्रिय मीडिया व समाज सेवा में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को स्थान दिया है जिससे संस्थान के विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाने में सफलता मिल सकेगी.
पीजीबीईसी उत्तराखंड के पदाधिकारियों की सूची निम्नवत है:
डॉ. चेतन भट्ट (चेयरमैन), श्री राहुल गैरोला (असिस्टेंट चेयरमैन, नार्थ), श्री सुमित जोशी (असिस्टेंट चेयरमैन, साउथ), सुश्री रितिका पुरी (असिस्टेंट चेयरमैन, ईस्ट), श्री महावीर सिंह नेगी (असिस्टेंट चेयरमैन, वेस्ट), सुश्री अनन्या सिकदर (प्रिसिंपल सेक्रेटरी), श्री शरद कुमार पाल, श्री संजय सिंह भंडारी, सुश्री दिव्या बाराकोटी, सुश्री पूजा भट्ट, श्री तौकीर अंसारी तथा श्री हर्ष गिरी (एक्जीक्यूटिव कौंसिल मेंबर) एवं अन्य सदस्यगणों में – श्री चेतन चौधरी, सुश्री सोनिया राणा, सुश्री किरन कुशवाहा, सुश्री कृति वर्मा, सुश्री शैलजा कान्याल तथा श्री राहुल तिवारी आदि शामिल हैं।

